Friday, November 1, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » पुरानी पेंशन योजना की बहाली को लेकर कर्मचारियों ने निकाला मशाल जुलूस

पुरानी पेंशन योजना की बहाली को लेकर कर्मचारियों ने निकाला मशाल जुलूस

पवन कुमार गुप्ताः रायबरेली। पुरानी पेंशन योजना बहाली को लेकर केंद्र व राज्य कर्मियों का ज्वाइंट फोरम फॉर रेस्टोरेशन ऑफ़ ओल्ड पेंशन स्कीम (ए.जे. सी.ए) के आवाहन पर रायबरेली रेलवे स्टेशन से एक मशाल जुलूस निकाला गया, जिसमे रेलवे कर्मचारियों के संघटन नॉर्थन रेलवे मेंस यूनियन और राज्य कर्मचारी संघ के लगभग 200 सदस्यों ने भाग लिया।
विदित है कि एनजेसीए ने प्रत्येक माह के 21 तारीख को पुरानी पेंशन बहाली हेतु कुछ कार्यक्रम निर्धारित किए हैं। जिसके क्रम में आज 21 को मशाल जुलूस निकाली गई सरकार को अवगत कराने के लिए अपना विरोध प्रदर्शन 21 जून 2023 को प्रत्येक राज्य की राजधानी में सभी लोग इकट्ठा होकर अपनी आवाज को बुलंद करेंगे। इस अवसर पर कर्मचारी बहुत अधिक जागरूक दिखे और सरकार से अपनी पेंशन की मांग को लेकर बहुत गुस्से में दिखे। कर्मचारियों ने कहा पेंशन हमारे बुढ़ापे का सहारा है जिसे सरकार को अवश्य लागू करना चाहिए। इस अवसर पर एनआरएमयू के सहायक मंडल मंत्री कॉम सुधीर तिवारी, शाखा मंत्री शील कुमार सिंह, कॉमरेड देव कुमार, राजू श्रीवास्तव, रवि रंजन कुमार, देवेंद्र तिवारी, उमाकांत व राज्य कर्मचारी संघ के सी.एम. श्रीवास्तव, संजय वर्मा, राकेश कुमार श्रीवास्तव, राजू कुमार शुक्ला, राजेंद्र प्रकाश सक्सेना आदि के साथ लगभग 200 कर्मचारियों ने भाग लिया।